फोटो- प्राचार्य का पदभार ग्रहण करते प्रो0 विश्वनाथ खाली ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। डा0 खाली ने प्राचार्य का पद भार ग्रहण किया। सात प्राध्यापकों ने भी ज्वाइनिंग दी।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ के लिए नियुक्त प्राचार्य प्रो0’’डा0’’ विश्वनाथ खाली ने विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया है। प्रो0खाली राजकीय महाविद्यालय रूद्रप्रयाग से प्रोन्नत हुए है। पदभार ग्रहण करने के उपरंात उन्होने कहा कि सीमांत क्षेत्र के इस महाविद्यालय मे पठन-पाठन का माहौल तैयार करना ,छात्रावास का निर्माण कराना ,पुस्तकालय, प्रयोगशाला व वाचनायलय को सभी आवश्यकताओ से परिपूर्ण करने के साथ ही खेल मैदार का विकास करना उनकी प्राथमिकताओं मे होगा।
महाविद्यालय के मीडिया कोआर्डिनेटर डा0चरण सिंह’’केदारखंडी’’ के अनुसार सीमांवर्ती क्षेत्र जोशीमठ के इस महाविद्यालय मे प्राचार्य के अलावा सात अन्य विषयों मे भी प्राध्यापकों की नियुक्ति हुई है और सभी ने अपनी ज्वाइनिंग दे दी है। बताया कि कंप्यूटर सांइस मे डा0 मुकेश चंद्र,रसायन विज्ञान मे राहुल तिवारी ,जंन्तु विज्ञान मे डा0आनन्द कुमार ,इतिहास विषय मे डा0पवन कुमार ,भौतिक विज्ञान मे नवीन कोहली ,समाज शास्त्र मे धीरेन्द्र सिंह ने तथा भूगोल विषय मे देवेन्द्र कुमार ने कार्य भार ग्रहण किया है।
डा0 चरण सिंह ने बताया कि इस महाविद्यालय के लिए नियुक्त गृह विज्ञान व गणित के प्राध्यापक वर्तमान मे अन्य महाविद्यालय से संबद्ध है।
सीमावर्ती क्षेत्र जोशीमठ के महाविद्यालय मे प्राचार्य सहित प्राध्यापकों की नियुक्ति किए जाने पर बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट, राज्य मंत्री रामकृष्ण सिंह रावत, बदरी-केदार मंदिर समिति के निर्वतमान अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश सती , व नगर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण फरकिया ने प्रदेश के मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र रावत व उच्च शिक्षा मंत्री डा0धन सिंह रावत का पूरे सीमांत वासियों की ओर से आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि अब सीमांत क्षेत्र के नौनिहालों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए अन्यत्र महाविद्यालयों का रूख नही करना पडेगा।
बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट ने कहा कि जोशीमठ के साथ महाविद्यालय गोपेश्वर व पोखरी मे भी प्राध्यापकों की नियुक्तियाॅ हो चुकी है। कहा कि जोशीमठ से जिन दो महत्वपूर्ण विषयों की प्राध्यापकों को अन्यत्र महाविद्यालय से संबद्ध किया गया है उन्है भी यथाशीध्र मूल तैनाती स्थल पर भेजा जाऐगा।