उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के कारण सरकार द्वारा बनाये गए कोरोना अस्पतालों पर दबाव बढ़ गया है। यही वजह है कि अब कोरोना का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में भी शुरू किया जा रहा है। जिन अस्पतालों को इलाज के लिए सरकार ने अनुमति दी है उनके महंत इंद्रेश हॉस्पिटल, जोली ग्रांट हॉस्पिटल और सुभारती मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। इसमें इंद्रेश हॉस्पिटल में कोरोना का इलाज भी शुरू हो गया है।
इसके लिए हॉस्पिटल ने 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड और 25 बेड का आईसीयू कोरोना मरीजों के इलाज के लिए आरक्षित किया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इन अस्पतालों में केंद्र और राज्य सरकार के अलावा डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार इलाज सुनिश्चित किया गया है। प्राइवेट अस्पताल में कोरोना का इलाज शुरू होने से दून हॉस्पिटल पर दबाव घट जायेगा। साथ ही मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा।