कमल बिष्ट/उत्तराखण्ड समाचार।
कोटद्वार गढ़वाल। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह नेगी को राज्यपाल महोदय एवं विश्वविद्यालय की विजिटर द्वारा भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी कोटद्वार के बोर्ड ऑफ गवर्नस का सदस्य नामित किया गया है। इस मनोनयन से विश्वविद्यालय परिवार में प्रसन्नता की लहर है।
विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी ने अपनी शुभकामना संदेश में कहा कि यह संस्था के लिए गर्व और हर्ष का विषय है कि प्रोफेसर नेगी जैसे विद्वान एवं अनुभवी शख्सियत को राज्यपाल महोदय ने बोर्ड का सदस्य नामित किया है। प्रोफेसर नेगी के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में नये कीर्तमान स्थापित करेगा। उनकी उपस्थिति शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के काउंसलर तथा छात्र रहे अरविंद दुदपुड़ी ने इस मनोनयन पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए शुभकामना प्रेषित की हैं तथा प्रोफेसर शैलेंद्र मधवाल, प्रोफेसर प्रीति रानी पूर्व में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के स्टडी सेंटर में रहे आईटीडीए कैल्क के निदेशक डॉ० नन्द किशोर जखमोला ने भी प्रशंसा व्यक्त करते हुये शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।












