थराली से हरेंद्र बिष्ट।
इस विकासखंड के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज नारायणनगर-सिनाई का नाम शहीद केशर सिंह के नाम से रखे जाने का अभिभावक शिक्षक संघ ने प्रस्ताव पारित कर आवश्यक कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजा गया है।
राइका नारायणनगर-सिनाई में अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पुष्कर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बताया गया कि देश सेवा में शहीद हुए सैनिक केशर सिंह के भाई महावीर सिंह भंडारी के द्वारा पिछले लंबे समय से नारायणनगर सिनाई का नाम शहीद के नाम पर रखे जाने के लिए कार्रवाई गतिमान है। जिसके तहत पीटीए एवं क्षेत्रीय जनता से राय मांगी गई है।
इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि सिनाई इंटर कालेज का नाम शहीद केशर सिंह के नाम से रखा जाए। इसके अलावा खेल मैदान का नाम भी शहीद के नाम पर ही रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस बैठक में कालेज के प्रधानाचार्य डीके कुनियाल, हरिप्रसाद धनौली, ग्राम प्रधान अशीष थपलियाल, राज्य आंदोलनकारी भूपाल सिंह गुसाई, अंशु रावत, महावीर सिंह, राजेंद्र रावत, वीरेंद्र भंडारी आदि ने विचार व्यक्त किए।