कोटद्वार। वन्य जीव सप्ताह दिवस पर वन महकमे के अधिकारी, वनकर्मी तथा पार्षदगण।
कमल बिष्ट।
कोटद्वार। वन विभाग लैंसडौन वन प्रभाग के लालढांग रेंज के अंतर्गत चिल्लरखाल वन चौकी में वन्य.जीव सप्ताह मनाया गया। 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक वन्य.जीव सप्ताह वन विभाग द्वारा मनाया जाता है।
आज इसी अवसर पर वन विभाग के तत्वावधान में चिल्लरखाल वन चौकी में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मालिनी पार्षद संघ के अध्यक्ष जगदीश मेहरा की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जैव विविधता कमेटी के डायरेक्टर व पार्षद सुखपाल शाह को आमंत्रित किया गया। इस दौरान वन्य जीव संघर्ष व उनकी सुरक्षा के विषय में वक्ताओं ने अपने.अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा पर्यावरण संतुलन बनाने के लिए वन्यजीवों की सुरक्षा अति आवश्यक है। तथा प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ प्रतिवर्ष लगाना चाहिए। जिससे पर्यावरण को संतुलित किया जा सके।
इस अवसर पर मानव वन्य जीव संघर्ष के बारे में भी चर्चा की गई। बैठक में पार्षदों ने इसके लिए ग्रामीण इलाकों के वन सीमा पर हाथी सुरक्षा दिवाल का निर्माण करना भी आवश्यक है। जिससे जानवर आबादी की तरफ न आ सकें तथा इससे ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को भी सुरक्षा मिलेगी तथा फसल भी सुरक्षित रहेगी। इस अवसर पर वार्ड नंबर 36 के पार्षद जगदीश मेहरा, वार्ड नंबर 37 के पार्षद सुखपाल शाह, डिप्टी रेंजर चंद्रमोहन, वन दरोगा हेमंत भारती, वन दरोगा धनीराम टमटा, वन दरोगा आशीष कोठारी, हरि सिंह रावत आदि बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण तथा वनकर्मी मौजूद रहे।