फोटेा- श्री बदरीनाथ धाम के सिंहद्वार प्रांगण मे देवस्थानम बोर्ड का विरोध करते तीर्थपुरोहित।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
देवस्थानम बोर्ड के विरोध मे बदरीनाथ धाम व जोशीमठ मे हुआ विरोध। तीर्थपुरोहितो ने काली पटटी बाॅध कर भी किया विरोध।
तीर्थ पुरोहितों द्वारा पूर्व से तय कार्यक्रमानुसार धामों मे काली पटटी बाॅध कर विरोध का एलान किया गया था। जिसके क्रम मे बदरीनाथ धाम के तीर्थपुरोहितों व हकहकूकधारी समाज ने काली पटटी तो नही बाॅधी लेकिन सिहंद्वार प्रांगण मे नारेबाजी करते हुए धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज के वयान का विरोध किया तथा देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग की।
बदरीनाथ मे हुए इस विरोध प्रदर्शन रविग्राम-पाखी के सरपंच ज्योतिष डिमरी के नेतृत्व मे हुआ जिसमे विनोद डिमरी,सतीश डिमरी, अरविन्द डिमरी, विपुल डिमरी आदि के अलावा हकहकूकधारी समाज व ब्रहमकपाल के तीर्थ पुरोहित शामिल हुए।
इधर जोशीमठ मे नंन्दा देवी मंन्दिर प्रांगण मे ब्रहकपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत के अध्यक्ष उमेश सती के नेतृत्व मे तीर्थपुरोहितो ने काली पटटी बाॅध कर देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। जिसमे प्रदीप नौटियाल, आनन्द सती, राहित सती, मोहन नौटियाल, शरद नौटियाल, गर्व सती आदि मौजूद रहे।











