रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। राज्य व जिले को नशा मुक्त करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा समस्त शिक्षण संस्थानों, एनजीओ, ग्राम सभाओं, जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता को साथ लेकर व्यापक स्तर पर नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाए जाने संबंधी दिए गए निर्देशों के अनुपालन में थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा द्वारा शुक्रवार को स्व राजेंद्र शाह राजकीय इंटर कॉलेज रानीपोखरी में प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह बिष्ट एवं समस्त अध्यापक गणों की उपस्थिति में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के समस्त छात्र छात्राओं को नशे कुप्रभाव, साइबर संबंधी अपराधों एवं ट्रैफिक नियमों के संबंध में जानकारी दी गई।
जिस पर समस्त विद्यालय स्टॉप एवं छात्र छात्राओं द्वारा पुलिस के इस अभियान की सराहना की गई तथा पुलिस के इस अभियान को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग की घोषणा की गई ।