रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग मे एस.बी. आई.एंव लीड बैंक द्वारा टाउन हाल मे व्यापारीयो,पेंशनियरो,महिलाओ, समाज सेवीयों के साथ साइबर क्राइम,फर्जी कॉल से होने वाली ठगी आदि से बचने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया.जिसमे बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे.
लीड बैंक के मनैजर विवेक कुमार ने बैठक मे उपस्थित लोगों को फर्जी कॉल एंव साइबर ठगी से किस प्रकार सावधान रहना है इसकी विस्तार से जानकारी दीं,साथ उन्होंने कहा कि अपना फोन नंबर,बैंक एकाउट,एटीएम,एंव आधार नंबर किसी को भी नहीं दे,इसलिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है मगर कई लोग अभी भी लालच के चक्कर मे फर्जी कॉल ठगी के शिकार हो रहे है,ऐसी कॉल को तुरंत काट दे.
SBI रुद्रप्रयाग के शाखा प्रबंधक मोहन कंवल ने अपने सम्बोधन मे सभी को जानकारी देते हुए कहा कि ज्यादातर कॉल मे कहा जाता है कि हम SBI से बोल रहे है,आपका एटीएम कार्ड या अपना खाता नंबर बंद हो रहा है,अपना आधार,बैंक खाता नवंबर,एटीएम नंबर बताओ,उन्होंने कहा बैंक द्वारा इस प्रकार से कोई भी कॉल नहीं की जाती है,हमेशा बिना जान पहिचान के किसी को भी अपनी जानकारी नहीं दे,
शाखा प्रबंधक मोहन कंवल ने कहा जानकारी देते हुए सभी को बताया कि अगर गलती से किसी के साथ साइबर ठगी,फर्जी कॉल ठगी होती है तो तुरंत पुलिस साइबर सेल को सूचना दे ताकि आपके खातो से निकाली गई धनराशि वापस हो सके.अपने गाँवो आसपास सभी को ऐसी ठगी के बारे मे सचेत जरूर करे.
इस अवसर पर व्यापार सभा के अध्यक्ष चन्द्र मोहन सेमवाल,वरिष्ठ नागरिक विमल प्रसाद शुक्ला,रमेश सिंह,जानकी देवी,व्यापारी प्रदीप चौधरी,ताजबर चौहान,चंद मोहन शुक्ला,विनोद भण्डारी,बीरेंद्र बुटोला,सीता देवी,रामेश्वरी देवी,वेताल राणा,सलोप कप्रवाण,एंव बैंक के अधिकारी,कर्मचारी सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे.












