देहरादून। विद्युत दरों पर अपना पक्ष रखने के लिए विद्युत नियामक आयोग जन सुनवाई निश्चित की है। राज्य में चार स्थानों रानीखेत, रुद्रपुर, देहरादून और कोटद्वार में इसकी सुनवाई होगी।
आयोग द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार आयोग के समक्ष उत्तराखंड पावर कारपोरेशन, यूजेवीएनएल, पावर टांसमिशन कारपोरेशन, एसएलडीसी द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए दायर एआरआर के तहत गत वित्तीय वर्ष की निस्पादन पर चर्चा होगी। व्यक्ति तथा संस्थाएं विद्युत मूल्य को लेकर अपना पक्ष रख सकेंगे।
इसके लिए 26 फरवरी को रानीखेत, 27 फरवरी को रुद्रपुर, 2 मार्च को देहरादून और 8 मार्च को कोटद्वार में इस संबंध में सुनवाई होगी। टैफिक दरों के बारे में यदि कोई व्यक्ति या संस्था अपनी बात कहना चाहते हों तो रख सकते हैं।










