हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। विकासखंड देवाल के अंतर्गत पूर्णा गांव में स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगा कर आयुष्मान कार्ड,टीवी रोग सहित अन्य जानकारियां दी।
पूर्णा गांव के निवर्तमान ग्राम प्रधान मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किए गए स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में स्वास्थ्य विभाग के जिला स्वास्थ्य, शिक्षा, संचार समन्वयक उदय सिंह रावत ने आयुष्मान कार्ड का महत्व बताते हुए कहा कि इस कार्ड से 5 लाख रुपए तक का उपचार,जांच निःशुल्क किया जाता है।इस मौके पर उन्होंने टीवी रोग के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि टीवी असाध्य रोग नही है,, उचित उपचार कर इस रोग से निजात पाया जा सकता हैं। उन्होंने अपने आसपास के टीवी रोगियों की समम पर स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दे कर रोगी का उपचार करवाने में सहयोग देने की अपील की।इस मौके पर वरिष्ठ उपचार निरीक्षक पंकज जोशी, नंदकेसरी की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी निर्मला बिष्ट आदि ने विचार व्यक्त किए।