डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। मार्खम ग्रांट के बुल्लावाला गांव में भूमि कटाव रोकने के लिए बनाए गए मिट्टी के पुश्ते को अज्ञात लोगों ने खोद डाला। इतना ही नहीं पुश्ते की मिट्टी और खनन सामग्री को भी लेकर रफू चक्कर हो गए। मामले की शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा डोईवाला उप जिलाधिकारी को की गई है। बता दे की डोईवाला ब्लॉक के मारखम ग्राम पंचायत के बुल्लावाला गांव में सुसुवा नदी पुल के पास से करीब 300 मीटर अंदर अज्ञात लोगों ने भूमि कटाव को रोकने के लिए बनाए गए पुश्ते को खोदना शुरू कर दिया था। अनुमानित 100 मी खोदकर मिट्टी और खनन सामग्री उठा ले गए हैं। बीते सोमवार को कुछ लोगों की नजर पड़ी तो खुदाई करने वाले मशीन आदि लेकर भाग खड़े हुए। मंगलवार को ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह ने उप जिलाधिकारी को शिकायत करते हुए बताया कि बुल्लावाला में वह भूमि कटाव रोकने के लिए बनाए गए पुश्ते को भू माफियाओं द्वारा खोदकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास होने के आशंका है, उन्होंने उचित कार्रवाई करने की मांग की। ग्राम प्रधान ने बताया कि मामले को उपजिला अधिकारी तक ले जाया गया है। आगे की कार्रवाई वहीं से की जाएगी।












