हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।लोक निर्माण विभाग के चीफ गढ़वाल ने आपदाग्रस्त पिंडर घाटी के तीनों विकास खंडों का दौरा कर लोनिवि के अधिनस्थ अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
लोनिवि के चीफ पौड़ी गढ़वाल ओम प्रकाश ने बुधवार को देर सांय तक विकास खंड नारायणबगड़, थराली एवं देवाल में आपदा से क्षतिग्रस्त मोटर सड़कों का निरीक्षण किया इस दौरान थराली -देवाल-वांण राजमार्ग को समयबद्ध तरीके से खोलें जाने पर अभियंताओं को बधाई देते हुए कहा कि थराली डिवीजन के अंतर्गत बंद पड़ी सड़कों को पहले छोटे वाहनों के लिए खोलने का प्रयास किया जाएं उसके बाद सड़कों पर पड़े मलुवें को हटाने का कार्य किया जाएं। इससे लोगों को कम से कम दिक्कत होगी।चीफ ने थराली -देवाल-वांण राजमार्ग के
ल्वाणी गांव स्थित स्लाइड जोन का भी निरीक्षण करते हुए भू वैज्ञानिक की रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। चीफ ने मोटर पुलों एवं झूला पुलों की भी अभियंताओं से जानकारी प्राप्त करते हुए जरूरी निर्देश दिए।इस मौके पर लोनिवि गोपेश्वर के अधिक्षण अभियंता राजेश चंद्र,थराली खंड के अधिशासी अभियंता रमेश चंद्र,सहायक अभियंता जेके टम्टा आदि अभियंताओं ने चीफ को बंद पड़ी सड़कों की जानकारी दी।