गैरसैंण। कोरोना संक्रमण के इस आपदाकाल में अपने गांव लौटे प्रवासियों को कई गांवों के विद्यालयों में ग्राम प्रधान की निगरानी में क्वारंटीन किया जा रहा है। क्वरंटीन किये जा रहे प्रवासियों को कतिपय प्रधानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा खाने रहने की अच्छी सुविधायें उपलब्ध की जा रही हैं।
गैरसैंण के सुदूरवर्ती ग्राम सभा दिवाधार की प्रधान संगीता देवी राशन, गैस चूल्हा, बिस्तरे उपलब्ध करा कर जिस प्रकार बाहर से आये हुए ग्रामीणों को गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटीन सुविधा प्रदान कर एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। संगीता देवी का कहना है कि उनके गांव में बाहर से चार लोग आये हैं और लोगों की आने भी अभी संभावना है। वह सबके लिए सामाजिक दूरी और सफाई आदि का ध्यान रखते हुए सुविधा उपलब्ध करायेगी। उन्होंने कहा कि वह अपने गांव को कोरोना संक्रमण से दूर रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आस पास के गांवों दिवागाड़, शीला, चौरासैंण, बाजाबजूनिया, जसखोला में बाहर से आने वाले लोगों से अपील की है कि वह भी उनके विद्यालय में क्वारंटीन का लाभ लेने के लिए आयें। ग्रामीणों ने प्रधान संगीता देवी, प्रधानाध्यापक ध्यानसिंह बिष्ट, कुशलसिंह रावत द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की ।