
डोईवाला। सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कुमार बाबू भाई ने नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर-18 प्रेमनगर बाजार में सड़क निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पहले से मौजूद मजबूत सड़क को तोड़कर टाइल्स वाली सड़क बनाई गई, जो महज दो माह के भीतर ही क्षतिग्रस्त हो गई। प्रवीण कुमार के अनुसार सड़क और नाली जगह-जगह से टूट चुकी है, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि अब सड़क पर भारी वाहन चलाना भी जोखिम भरा हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा घटिया गुणवत्ता का निर्माण सामग्री प्रयोग किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता ने यह भी बताया कि नाली का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है, इसके बावजूद संबंधित ठेकेदार ने नगर पालिका से पूरा भुगतान प्राप्त कर लिया। उन्होंने नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि न तो कार्य की सही तरीके से निगरानी की गई और न ही गुणवत्ता को लेकर कोई ठोस जांच की गई। Unhine नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता की निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा दोषी पाए जाने पर ठेकेदार से किया गया भुगतान वापस लिया जाए। साथ ही सड़क और नाली का कार्य पुनः मानकों के अनुसार कराया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके











