
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। लच्छीवाला वन रेंज के रिजर्व वन से सटे हाथी और गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा गश्त और जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। राजाजी नेशनल पार्क से जुड़े गांवों में इस समय ज्यादातर किसान गन्ने की फसल काट रहे है जिसके चलते क्षेत्र में हाथी दिखाई देने की संभावना बढ़ गई है। वन क्षेत्राधिकारी मेधावी कीर्ति ने बताया के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने हेतु ड्रोन सर्विलांस भी किया जा रहा है परंतु गन्ने की खेत होने की वजह से जंगली जानवरों का दिखाई दिए जाना सम्भव नहीं है। नून्नावाला क्षेत्र में गन्ने के साथ बांस के जंगल होने की वजह से अत्यधिक परेशानी बढ़ गई है। रेंज स्तर पर गश्त पहले से और बढ़ा दी गई है। स्पेशल QRT टीम का गठन कर क्षेत्र में 24 घंटे उच्च स्तरीय गश्त टीम सर्विलांस कर रही है। साथ ही क्षेत्रवासियों से अपील जारी की गई है। जिसमें उन्हें जंगली जानवरों से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।











