थराली से हरेंद्र बिष्ट।
इस प्रखंड के अंतर्गत लोल्टी गांव में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र चमोली के द्वारा गंगा स्वच्छता एवं आजादी की अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता कु रागिनी ने पहला स्थान प्राप्त किया।
नेहरू युवा केंद्र के द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में 57 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया इसी में कु रागिनी ने प्रथम, कु दीपाली ने द्वितीय, कु भावना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डीपीओ देवेंद्र सिंह दानू ने कहा कि गंगा को स्वच्छ एवं पवित्र बनाने के लिए जनभागीदारी जरूरी है। साथ ही बच्चों को गंगा संरक्षण के बारे में जानकारी देनी होगी तभी गंगा स्वछता अभियान को सफल बनाया जा सकता हैं।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक बलवीर सिंह गुसाईं ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा एवं सरकारों के द्वारा चलाई जा रही हैं विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा नमामि गंगे परियोजना के तहत रग रग में गंगा धारावाहिक डीडी नेशनल हर रविवार और शनिवार को 8.30 पर प्रसारित किया जा रहा है। इसको देखने से बच्चों को गंगा के संरक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। इस कार्यक्रम में सहायक अध्यापक राजेंद्र प्रसाद, किरण आर्य, रोशनी रावत, रेखा आदि ने विचार व्यक्त किए।












