प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। अब रजिस्टार कानूनगो संघ ने भी पकडी आंन्दोलन की राह। सोमवार से काली पटटी बॉधकर तीन घंण्टे का कार्य बहिष्कार शुरू। मुख्य मंत्री को ज्ञापन भेजा।
उत्तराखंण्ड रजिस्टार कानूनगो संघ ने अपनी नौ सूत्रीय मांगो को लेकर आंदोलन की राह पकड ली है। संघ वर्षो से नायब तहसीलदार व सहायक भूलेखाधिकारी के पदों पर पदोन्नति का न्याय संगत कोटा निर्धारण किए जाने,रजिस्टार कानूनगो के पदो का पुर्नगठन किए जाने, तहसील अभिलेखागार के लिए वस्तावरदार/अनुसेवक की तैनाती किए जाने,कोविड-19 डयूटी के लिए रजिस्टार कानूनगो को भी प्रोत्साहन राशि अनुमन्य कराए जाने,रजिस्टार कानूनगो अनुभाग मे कम्यूटर प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती किए जाने,एक माह का अतिरिक्त वेतन अनुमन्य कराने, रजिस्टार कानूनगो के रिक्त पदांे पर पदोन्नति किए जाने,गोशवारा भत्ता अनुमन्य कराए जाने तथा तहसीलों मे अवस्थित भूलेख कम्यूटर केन्द्रांे मे भूलेख कम्यूटर आपरेटर की तैनाती किए जाने की मांग कर रहा है, जिस पर शासन स्तर से कोई सार्थक कार्यवाही नही हो पा रही है।
रजिस्टार कानूनगो संघ चमोली शाखा के मंत्री नरेन्द्र रावत के अनुसार कानूनगो संघ ने सोमवार 18अक्टूबर से क्रमबद्ध हडताल का फैसला लिया है, जिसके तहत 18अक्टूबर से 24अक्टूबर तक प्रतिदिन काली पटटी बॉधकर प्रात 10बजे से दोपहर 1बजे तक 3घंण्टे का कार्य बहिष्कार,25 अक्टूबर को सामूहिक अवकाश लेकर संपूर्ण कार्य बहिष्कार व जनपद मुख्यालयों व तहसीलांे मे धरना-प्रदर्शन, तथा 1नवबंर से अनिश्चित कालीन कलमबन्द हडताल शुरू किया जाऐगा।