सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
कोन कहता है पहाड़ो मे कुछ नही होता, आज हम आपको जनपद रुद्रप्रयाग की विकास खण्ड ऊखीमठ के दूरस्थ गाँव पेलिंग निवासी राहुल सिंह नेगी की “सीखीलो नर्सरी” की जमीनी हकीकत दिखा रहे है। जी हॉ पैलिंग गाँव के राहुल नेगी उन सभी लोगों को प्रेरणा भी दे रहे है जो अपने गाँवो से दूर बाहर छोटी मोटी 10-15 हजार की नोकरी करके परेशानीयो मे रहते हुए कमाने को मजबूर है। जनपद रुद्रप्रयाग के पेलिग निवासी राहुल नेगी पिछले 7-8सालो से अपनी सीखिलो नर्सरी के माध्यम से बागवानी-,उद्यानी कर रहे है ओर घर बैठे 15 हजार के लगभग हर महीना आय भी कमा रहे है।
राहुल की माने तो वे 7-8सालो से अपनी जमीन पर अनेक प्रकार की सब्जियां,फल, व नकदी फसलो का उत्पादन कर रहे है।
बड़ी इलाइची पोधो की वीडियो—-
इनकी नर्सरी मै सबसे अधिक बड़ी इलायची का बेहतरीन उत्पादन होता है, यह बड़ी इलाइची बाजार मे 600-700 रु किलो बिक रही है। साथ ही कागजी नीबू (बरामासी),नारंगी,आँवला, माल्टा,अमरूद,मौसमी, जैसे फल दार वृक्ष भी इनकी आय के प्रमुख साधन है।
राहुल नेगी कहते है कि यह प्रेरणा मुझे मेरे पिता जी से मिली वे हालाकि छोटे स्तर पर करते थे,तो हमे भी देखकर प्रेरणा मिली ओर मैंने अपनी नर्सरी सीखिलो नाम देकर इस जारी को आगे बढाया, आज मे अपने परिवार के साथ घर पर ही मेहनत करके 15 से 20 हजार महीना आय बना लेता हूँ।
राहुल ने बताया कि मे बागवानी/उद्यानी के साथ-साथ मछली पालन एंव दूग्ध उत्पादन का भी कार्य कर रहा हूँ।
राहुल कहते है कि शुरू मे परेशानियां तो आती रही मगर मैने हिम्मत व हौसला नही खोया ओर निरन्तर अपने लक्ष्य पर लगा रहा,धीरे-धीरे मुझे मेहनत का फल भी मिलने लगा है।अपनी इस नर्सरी मे मे वे सीजनी सब्जियों का भी काम करते है, साथ ही इनकी नर्सरी मे विभिन्न प्रकार के पोधो का भी निर्यात होता है। राहुल सिह नेगी कहते है कि अपने सभी ग्रमीण युवा अगर दिल मे मेहनत करने की ईमानदार सोच लेकर चले तो हमे अपनी ही जमीनो पर अच्छी आर्थिकी मिल जायेगी, हमे गाँव व राज्य से दूर भटकने की भी जरूरत नही होगी। सभी उन युवाओ से निवेदन है कि एक बार अपनी जमीनों जे हिसाब से एंव जलवायु को देखते हुए कोशिश करे। गाँव घरो मे ही हमे सस्ती व शुद्ध सब्जियां,फल, आदि मिल जायेगे। राहुल नेगी कहते है कि हमारी नर्सरी मे अनेक प्रकार के पौध उपलब्ध हैं जिस किसी भी किसान भाई-बहन को इन पौधो की आवश्यकता होगी तो वे मेरे से सम्पर्क कर सकते है इन no पर सूचित करें ये सारी पौधे आप को इन नंबर 80067387167037403206 पर काल करके उप्लबन्ध होगी










