रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट।
थराली। पिंडर घाटी के अंतर्गत पिछले 15 घंटों से अधिक समय से बेदनी,आली,नवाली, बगजी,डुंगिया, बुग्यालों के साथ ही गैरोलापातल,पातरनचौनिया,बगुवावासा, रूपकुंड,होमकुंड के साथ ही भैकलतार,ब्रहमताल आदि पर्यटक स्थलों की पहाड़ियों पर लगातार बर्फबारी होने एवं घाटी क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिससे बचने के लिए लोगों को मजबूरन बंद किए गए गर्म कपड़ों को बक्सो, आलमारियों एवं दिवानों से बहार निकालने पर मजबूर होना पड़ा। पिंडर के बुग्यालों एवं ऊंचाई पर स्थित पर्यटन स्थल आली बुग्याल, वेदनी बुग्याल, ब्रहमताल, भैकलताल आदि में देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे पर्यटक बर्फबारी का जम कर लुत्फ उठा रहे हैं।इस क्षेत्र में पर्यटकों को लाने वाली पर्यटन एजेंसी इंडिया हैक्स के राजू शाह ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों में बेदनी, आली, ब्रहमताल, भैकलताल आदि पर्यटक स्थलों में सौ से अधिक पर्यटक मौजूद हैं। और बुग्यालों में हों रही बर्फबारी की सूचना मिलने के बाद पर्यटकों की तादाद बढ़ने की संभावना हैं।