रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग- वन पंचायत उत्तराखंड एवं सर्व कल्याण विकास समिति(एसकेवीएस)की ओर से सात दिवसीय निशुल्क ‘बांस-रिंगाल हस्तशिल्प’ प्रशिक्षण का रुद्रप्रयाग में हुआ आयोजन.वर्तमान समय में बांस-रिंगाल से कई प्रकार से रोजगार पैदा किया जा सकता है।बांस की खेती,साजो सज्जा का सामान तैयार कर,हैंडीक्राफ्ट बनाने से लेकर अन्य कई कार्यों के जरिए बांस को बेहतर आजीविका का साधन बनाया जा सकता है।वहीं बांस-रिंगाल प्लास्टिक के बड़े विकल्प के तौर पर भी तैयार हो रहा है आज हमारे घर में इस्तेमाल होने वाला 80 फीसद सामान बांस एवं रिंगाल से तैयार किया जा सकता है,यह बात सर्व कल्याण विकास समिति(एसकेवीएस) की अध्यक्ष पूजा सेमवाल ने वन पंचायत उत्तराखंड की ओर से आयोजित ‘बांस-रिंगाल हस्तशिल्प’ प्रशिक्षण के उद्घाटन के दौरान कही।
दि क्रिएटिव स्पेस,भीमराव अंबेडकर भवन बेलनी में सोमवार से शुरू हुए प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए समिति की अध्यक्ष पूजा सेमवाल ने बताया कि वन पंचायत की ओर से सर्व कल्याण विकास समिति (एसकेवीएस) के सहयोग से विभिन्न ग्राम पंचायतों में समय- समय पर निशुल्क ‘बांस-रिंगाल हस्तशिल्प’ प्रशिक्षण दिया जा रहा है।बताया कि प्रशिक्षुओं को बांस-रिंगाल से बनने वाले विभिन्न हैंडीक्राफ्ट बनाना सिखाया जाएगा। साथ ही वर्तमान समय में बांस-रिंगाल से बने हैंडीक्राफ्ट के बढ़ते बाजार को देखते हुए इसे आजीविका के तौर पर विकसित करने पर भी जोर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि बांस-रिंगाल के उत्पादों की मांग लगातार बाजार में बढ़ रही है।विशेष तौर पर फर्नीचर,लैंप,शेड,क्रॉकरी समेत अन्य घरेलू उत्पादों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।बांस से बना समान सस्ता होने के साथ टिकाऊ भी है।
प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर प्रेम लाल ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज के समय में बांस आजीविका का एक बेहतर विकल्प बन कर उभर रहा है।रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल हो रहे प्लास्टिक से छुटकारा पाने एवं पर्यावरण संरक्षण की ओर बांस के उत्पादों का इस्तेमाल एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा।उन्होंने सभी लोग से प्लास्टिक का इस्तेमाल छोड़ इको फ्रेंडली समान इस्तेमाल में लाने की अपील की।प्रशिक्षण के पहले दिन मास्टर ट्रेनर प्रेम लाल ने प्रशिक्षण में शामिल लोग को बांस एवं रिंगाल से के पौधे की पहचान,पुराने एवं नए बांस की पहचान करना,हैंडीक्राफ्ट या अन्य उत्पाद बनाने के लिए कैसे उचित बांस एवं रिंगाल का चयन किया जाए इसकी जानकारी दी। इस अवसर पर समिति के सदस्य नवदीप शाह,आशा नेगी, किरण नेगी, सपना,शिवानी,दिव्या समेत अन्य लोग मौजूद रहे।