उत्तराखंड बारिश बर्फबारी, शीत लहर जारी
मौसम विभाग द्वारा 3 और 4 फरवरी को राज्य में बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की गई जो सच साबित हुई है। 2-3 की रात को ही बारिश शुरू हो गई। पहाड़ों में अधिक उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। पूरे राज्य में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बादलों का साम्राज्य बना हुआ है। बारिश और बर्फबारी की वजह से उत्तराखंड शीत की चपेट में है। मौसम विभाग ने राज्य में ओलावृष्टि की आशंका जताई है, जिसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 2 फरवरी से ही राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया था। इसकी वजह से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो रही है। इसकी वजह से ठंड बढ़ गई है, जिसका प्रभाव जनजीवन पर पड़ रहा है। मैदानी इलाकों में 3 और 4 फरवरी को बारिश और ओलावृष्टि संभावना जताई गई है जो सच साबित हो रही है। 3 फरवरी को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर में गरज, बारिश, ओलावृष्टि हो सकती है। ओलावृष्टि और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कुमाऊं के इन जिलों में पांच हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने कहा कि राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में 4 और 5 फरवरी को बारिश हो सकती है। विभाग के मुताबिक 4 फरवरी को नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर में ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिर सकती है जबकि 5 फरवरी को बारिश हो सकती है।
लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी वजह से इस बार उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड के कारण राज्य के पहाड़ी इलाकों में जनजीवन अस्तव्यस्त है। बारिश और बर्फबारी की वजह से चुनाव निकट होने के बाद भी चुनाव प्रचार में खलल पड़ रहा है।