रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
हम आपको तस्वीरें दिखा रहे हैं, रुद्रप्रयाग मुख्यालय बाजार की, जहाँ एनएच की लापरवाही के चलते बारिश होते ही बाजार और नालियों का सारा पानी बीच सड़क में तालाब बन रहा है। यहां से गुजरने वाली गाडि़यों से पूरा पानी आने जाने वाले पैदल यात्रियों के ऊपर गिर रहा है। साथ ही दुकानों के अन्दर तक छीटे आ रहे हैँ।
आपको बता दे कि रुद्रप्रयाग मुख्यालय बाजार के पुराने विकास भवन के सामने बद्रीनाथ राज मार्ग पर चारधाम सड़क परियोजना की निर्माण दायी संस्था एनएच के ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही के कारण आज आम जन मानस बारिश के समय यहां से गुजने से कतराते हैँ, क्योंकि ठेकेदार द्वारा बीच सड़क में ऐसा ढलान बनाकर छोड़ दिया गया जिसमे बारिश और नाली का पानी आकर जमा होने से तालाब बन जाता है। हाईवे पर गाडियो का आना जाना लगा रहता है, जिस कारण सारा पानी चारों ओर फैल रहा है। साथ ही सड़क से पैदल यात्रियों के ऊपर भी गिरता है। लोग परेशान हैँ।
वहीं स्थानीय व्यापारीयों एंव भवन मालिकों का आरोप हैँ कि जब छभ् द्वारा सड़क बनाई जा रही थी हमने एनएच कम्पनी के ठेकेदार व अधिकारियों से यह शिकायते की कि यहाँ पर सारा पानी इक्क्ठा होता है, जिससे आम लोगो व व्यापारियों को परेशानी होती है। मगर आज तक बीच सड़क का भरान नहीं किया गया। जब भी बारिश होती है यहा पर पानी तालाब बनकर परेशानी पैदा कर रहा है। उन्होंने जल्द ही इसे ठीक कराने की माँग प्रशासन से की है।
इस पर स्थानीय व्यापारी प्रदीप चौधरी, सामाजिक कर्ता विजयपाल जगवाण, ताजबर चौहान, एस उस्मानी, नीरज, संदीप सहित कई लोगों ने कहा कि जल्द इस मुख्य सड़क के जल भराव का समाधान नहीं किया गया, तो हमें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इसकी नैतिक जबावदेही जिला प्रशासन व एनएच विभाग की होगी।