हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
तहसील थराली के नव नियुक्त उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट ने नारायणबगड़ विकास खंड के दुरस्त गांव रैंस में अवैध शराब की बिक्री की शिकायत पर गांव में जा कर छापें मारी की,इस दौरान एक दुकान, होटल में जहां भारी मात्रा में खाली शराब की बोतलें मिली, वही कई लीटर एक्सपायरी कोल्डड्रिंक, नमकीन, बिस्कुट सहित अन्य खाद्य पदार्थ मिला,जिस पर उपजिलाधिकारी ने कठोर कार्रवाई की बात कही है।
शुक्रवार सुबह रैंस गांव की महिलाओं ने उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट को फोन कर गांव में अवैध शराब की बिक्री होने, एक दुकान, होटल में दुकानदार के द्वारा खुलें आम शराब परोसने की शिकायत पर एसडीएम नारायणबगड़ के तहसीलदार दिगम्बर सिंह नेगी के अलावा राजस्व पुलिस के दल को लेकर रैंस गांव पहुंचे, जहां पर उन्होंने रैंस की महिला मंगल दल अध्यक्ष माहेश्वरी देवी, उपाध्यक्ष राजेश्वरी देवी, सचिव मिनाक्षी देवी, पार्वती देवी,जानकी देवी, रजनी देवी, प्रधान पूरण सिंह रावत, पूर्व प्रधान रजनी देवी आदि के साथ रैंस गांव में चैकिंग की इस दौरान संयुक्त रूप से दुकान व होटल की जांच करने पर टीम को भारी मात्रा में शराब की खाली बोतलों के साथ ही डिस्पोजल गिलासें, नमकीनों के खाली रेपर मिलें। बताया जा रहा है कि गांव में भारी मात्रा में शराब का जखीरा मौजूद था, किन्तु शराब तस्करों को प्रशासनिक छापेमारी की सूचना मिल जिससे तस्कर सतर्क हो गए और उन्होंने शराब कही और छुपा दी। दुकान पर छापे मारी में 60 लीटर से अधिक एक्सपायरी कोल्डड्रिंक की बोतलें बरामद की गई, इसके अलावा कई अन्य एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री भी मिली। ममंद अध्यक्ष माहेश्वरी देवी ने बताया कि लंबे समय से रैंस गांव में अवैध शराब बेची जाती हैं। पिछले वर्ष भी महिला मंगल दल ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया था, जिससे कुछ समय अवैध बिक्री बंद हो गई थी, किंतु फिर से यहां अवैध शराब की बिक्री शुरू हुई जिसकी सूचना महिलाओं ने उपजिलाधिकारी थराली को दी तों उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए गांव पहुंचे। उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट ने बताया कि छापें मारी में कई आपत्तिजनक चीजें मिली बताया कि महिलाओं ने बताया कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं, धमकी देने वालों की पहचान करवाई जा रही हैं जिससे उन पर कार्रवाई की जा सकें। बताया कि उन्होंने महिलाओं को आश्वासन दिया है कि किसी धमकी से डरने की आवश्यकता नही है और अवैध गतिविधियों को वें बर्दाश्त ना करते हुए उसके खिलाफ आवाज उठाते रहे। एसडीएम की इस कार्रवाई से जहां महिलाओं को हौसला बुलंद हुआ हैं, वही अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों में खलबली मचने लगी हैं।