हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर की पूर्व संध्या पर शनिवार को रजत जयंती समारोह के तहत पिंडर घाटी के चिन्हित उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को तहसील कार्यालय थराली में फूलमालाओं एवं अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया
। इस अवसर आंदोलनकारियों ने सरकार से तमाम तरह की मांगें की।
तहसील कार्यालय थराली के सभागार में थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह का उद्घाटन थराली नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत ने बताया मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर कर किया। इस मौके पर पिंडर घाटी के थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ विकास खंड के चिन्हित आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर सभी राज्यवासियों को बधाई देते हुए कहा उत्तराखंड राज्य का जन्म आंदोलनकारियों के त्याग, संघर्ष के बल पर हुआ था। उन्होंने सभी को राज्य के विकास में सहयोग की अपील की।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने रजत जयंती की सभी को बधाई देते हुए राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानजनक पेंशन दिए जाने एवं अन्य सुविधाएं दिए जाने की वकालत की।इस अवसर पर आंदोलनकारियों ने राज्य की स्थाई राजधानी गैरसैंण में बनाएं जाने, आंदोलनकारियों को सम्मानजनक पेंशन दिए जाने, आंदोलनकारियों एवं उनके आश्रितों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के लिए ठोस प्रयास करने, चिन्हिकरण से वंचित आंदोलनकारियों का चिन्हिकरण किए जाने, राज्य में रोजगार के नयें अवसर खोजने सहित तमाम मांगें उठाईं।इस मौके पर तहसीलदार थराली के रजिस्ट्रार कानूनगो अशोक नौटियाल,नाइजर बलवीर लाल, थराली के उपनिरीक्षक रोबट सिद्दकी आदि ने आंदोलनकारियों को सम्मानित करने में सहयोग किया।इस मौके पर आंदोलनकारी भूपाल सिंह गुसाईं, देवी जोशी, कृष्णपाल गुसाईं, देवेंद्र नेगी हीरा बल्लभ शर्मा, मोहन बहुगुणा, खीमानंद खंडूड़ी, कुंदन परिहार,हीरा प्रसाद खंडूड़ी, नरेन्द्र बिष्ट,कलम सिंह गड़िया, विरेंद्र बिष्ट,काम सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये।इस मौके पर सरस्वती विद्या मंदिर थराली की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।












