थराली से हरेंद्र बिष्ट।
यहां आयोजित रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला का राम भरत मिलाप के साथ ही समापन हो गया है। इससे पहले आखरी रात में राम के द्वारा रावण का बध एवं विभीषण का लंका पर राज्याभिषेक का मंचन किया गया।इस के मुख्य अतिथि देवाल के ब्लाक प्रमुख डॉ दर्शन दानू एवं थराली थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार थें।
यहां बेतालेश्वरय महादेव रामलीला कमेटी के बैनर तले आयोजित रामलीला का यूं तों 21 अक्टूबर को समापन होना था। किन्तु बीच में 17 से 19 अक्टूबर तक भारी बारिश के कारण रामलीला को बीच में 5 दिनों तक स्थगित रखा गया। मंगलवार देर रात से राम रावणी का मंचन किया गया। जिसमें भारी संख्या में जनसमुदाय मौजूद रहा। इस मौके पर देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू ने बतौर रेबन काट कर अंतिम रात्रि के मंचन का उद्घाटन करते हुए।राम के आदर्शों पर चलने की अपील की।
इस मौके पर थराली के पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, पूर्व जेष्ठ प्रमुख जय सिंह बिष्ट, जिपंस देवी जोशी, पार्षद नंदू बहुगुणा, प्रेम रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत, विनोद चंदोला, नरेंद्र भारती सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।आज भरत मिलाप के साथ ही रामलीला का विधिवत समापन हो गया हैं।इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती सहित तमाम लोग मौजूद थे।