
प्रकाश कपरुवांण।
जोशीमठ। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधिष्ठान संगीत नाटक अकादमी दिल्ली मे स्थित रविंद्रालय में विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण का भव्य प्रस्तुतिकरण किया गया।
रम्माण के संयोजक डॉ कुशल भण्डारी के अनुसार संस्कृति मंत्रालय के बुलावे पर रम्माण के 18 सदस्यीय कलाकारों के दल ने संगीत नाटक अकादमी में रम्माण की शानदार प्रस्तुति की।
इस दौरान दिल्ली में निवासरत पैनखंडा जोशीमठ के प्रवासियों ने भी अकादमी पहुंचकर कलाकारों का उत्साह बर्धन किया।
18 सदस्यीय कलाकारों के इस दल में संयोजक डॉ कुशल भण्डारी के अलावा हीरा सिंह, रविन्द्र सिंह, कृष्ण सिंह, राजेन्द्र सिंह, मोहन सिंह, भगत सिंह, विक्रम सिंह, देवेन्द्र सिंह, पुष्कर लाल, प्रदीप सिंह, कपिल सिंह, अखिलेश, पंकज लाल, दिनेश सिंह, देवेन्द्र सिंह व जगदीश सिंह शामिल थे ।












