डोईवाला। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते डोईवाला के रानीपोखरी भोगपुर क्षेत्र की नदियों का जलस्तर बढ़ गया, जिसके चलते ऋषिकेश-देहरादून हाईवे पर कई वर्षों पुराना पुल ध्वस्त हो गया।
टूटे हुए पुल से कई वाहन लटक गए। कई लोगों को चोट आने की सूचना है। पुल के ऊपर से गुजर रही गाड़ियां भी नीेचे गिर गईं। देहरादून से ऋषिकेश सप्लाई करने जा रहे हैं एक छोटा हाथी का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ। 108 की मदद से घायल को अस्पताल भेजा गया। मौके पर पुलिस पुल पर लोगों का जमावड़ा।
उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश के कारण नदी में अधिक पानी आ जाने से क्षतिग्रस्त सहस्त्रधारा-मालदेवता मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून आर राजेश कुमार को नदी को चैनलाईज करने और सड़क के क्षतिग्रस्त भाग को जल्द से जल्द दुबारा ठीक कराए जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर विधायक श्री उमेश शर्मा काउ भी मौजूद थे।











