रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानीपोखरी में लगे 2 दिवसीय दीवाली मेले का ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी द्वारा बुजुर्गों का सम्मान किया गया, तत्पश्चात बुजुर्गों द्वारा दीप प्रज्वलित करवाकर मेले का शुभारंभ हुआ।
मेले में मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र बने स्वयं सहायता समूह द्वारा स्थानीय उत्पाद के स्टॉल, जैसे कि स्वयं निर्मित लड़ियां, मोमबत्ती, आंवला, स्वेटर, अचार, समेत अन्य कई प्रोडक्टस।
मेले में बच्चों के विशेष आकर्षण के तौर पर अलग.अलग प्रकार के झूले एवं फ़ास्ट फ़ूड स्टाल थे, जिनका बच्चों द्वारा खूब जमकर लुफ्त उठाया गया। मेले में भारी संख्या में लोग मौजूद थे, जिसका एक कारण है गढ़वाल की लोक गायिका संगीता ढोढियाल। संगीता ढोढियाल ने अपनी मधुर गायिकी से सब लोगों के दिल जीत लिए।
इस दौरान पूर्व प्रधान महेंद्र भट्ट, अनिल कुमार प्रधान प्रतिनिधि, योगेश पुंडीर, अनिल चौहान, जयपाल सिंह नेगी, अरविंद भट्ट, रुचि भट्ट, जीत सिंह रावत, विनीत कोठारी, राजेश सिलस्वाल, जसबीर सिंह नेगी, मनमोहन सिंह रावत, शैलेश सिंह तोमर, राय सिंह रमोला आदि लोग उपस्थित थे।