देहरादून। जान पहचान की नाबालिग लड़की से बलात्कार फिर हत्या करने वाले को पाक्सो कोर्ट ने फांसी की सजा दी है। कोर्ट ने बलात्कारी हत्यारे पर 70 हजार का जुर्माना भी लगाया है।
नेपाली मूल की कक्षा नौ में पढ़ने वाली छात्रा का शव 2 जनवरी 2016 को त्यूणी के निकट पेड़ से लटका मिला था। छात्रा की पहचान होने के बाद पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि पहली जनवरी को पेशे से चालक मोहम्मद अजहर उर्फ अंटे पुत्र अहमद अली खान निवासी अंबाडी, डाकपत्थर के साथ बाईक में त्यूणी से जाते हुए देखी गई थी।
अजहर के घर जब पुलिस पहुंची तो वह घर से फरार था। इस मामले में एक नाबालिग के भी शामिल होने की बात सामने आई। हिमाचल के सिरमौर से अजहर पुलिस के हत्थे चढ़ा। पूछताछ में उसने सारी बारदात को कबूल किया। उसने बताया कि त्यूणी घुमाने के बहाने वह किशोरी को लेकर आया। रास्ते में उसने दुष्कर्म किया और घरवालों को बता देने के भय से अजहर ने किशोरी की हत्या कर शव उसी की चुन्नी से पेड़ पर लटका दिया, ताकि लोगों को लगे कि उसने आत्महत्या की है।