नौगांव। मोरी प्रखंड के मसरी गांव में भीषण आगजनी में पीड़ित परिवार के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहत सामग्री का वितरण किया। यहां 28 घर जलकर राख हुए थे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रितम सिंह चौहान, ओबीसी मोर्चे के अध्यक्ष संजय डोभाल, प्रदेश सचिव अतोल सिंह रावत तथा बरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता अजवीन सिंह पंवार ने सहयोग से कार्यकर्ताओं ने मसरी गांव पहुंच कर रसद सामग्री बांटी।
पीड़ित परिवारों से मिले तथा हालचाल पूछा। पीड़ित परिवारों को आश्वासन देते हुए कहा कि हर संभव मदद किया जाएगा । मसरी गांव में पहुंच कर सोशल डिस्टेंस रखते हुए पीड़ित परिवारों को खाने के लिए राशन वितरित किया । वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता व प्रमुख नौगांव सरोज पंवार के प्रतिनिधि के रूप में अजवीन सिंह पंवार, जसपाल परमार, प्रवीन रावत ने सभी पीड़ित परिवारों को राशन के पैकेट दिया। जिसमें प्रत्येक परिवार के लिए 50 किलो चावल, दस किलो आटा शामिल था। अजवीन सिंह पंवार ने सभी ग्रामवासियों वासियों से अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन का सब मिलकर पालन करें कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिए मात्र इलाज लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस ही से हो सकता है ।