प्रकाश कपरूवाण
चमोली। कोरोना संक्रमण को लेकर पूरा देश लाॅकडाउन है। लाॅकडाउन के चलते किसी को भी राशन की किल्लत न रहे इसके लिए चमोली जिला प्रशासन एवं तहसील प्रशासन दिन.रात गरीब लोगों तक राशन किट एवं कुक्ड फूट पहुॅचाने में जुटा है। लाॅकडाउन के कारण जो मजदूर यहाॅ फसे है उनका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी एसडीएम को तहसील क्षेत्र में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को चिन्हित करते उन तक राशन किट पहुॅचाने को कहा है और प्रत्येक दिन खाद्यान्न स्टाॅक एवं राशन वितरण की समीक्षा भी की जा रही है। पिछले पांच दिनों से लगातार जरूरमंद, गरीब एवं दिहाडी मजदूरों में राशन किट एवं कुक्ड फूड पैकेट वितरित किए जा रहे है। गुरूवार तक चमोली जिला प्रशासन ने 1005 राशन किट एवं 766 लोगों को कुक्ड फूड पैकेट बांटे गए है।
जिलाधिकारी ने गरीब, जरूरतमंद एवं दिहाड़ी मजदूरों में राशन किट वितरण के लिए मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे को नोडल अधिकारी बनाया है। नोडल अधिकारी की देखरेख में पीजी काॅलेज गोपेश्वर के जिम हाॅल में राशन किट तैयार कराई जा रही है और डिमांग के अनुसार तहसीलों को भेजी जा रही है तथा एसडीएम के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक पहुॅचाई जा रही है। वही फिश आउटलेड वैन में कुक्ड फूड पैकेट तैयार कर जरूरतमंद लोगों में बांटे जा रहे है।











