फोटो- पर्यटन से जुडे सहयोगियों को राशन किट देते हुए ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। पर्यटन व ट्रैकिंग व्यवसाय से जुडे सहयोगियों को राशन किट वितरित किया।
कोविड-19 के कारण पर्यटन व ट्रैकिंग व्यवसाय चैपट होने के बाद भी एडवेंचर से जुडी कंपनियों ने ट्रैकिंग में सहयोगी पार्टर, लीडर, घोडे व खच्चर मालिको को राशन किट वितरित कर बुरे वक्त मे भी सहयोग का भरोसा दिया है।
जोशीमठ की एस्किमों एडवेंचर कंपनी ने पूना की मिड अर्थ कंपनी के सहयोग से ट्रैकिंग व पर्यटन ब्यवसाय से जुडे सहयोगी करीब 40 परिवारों मे पंहुचकर राशन किटों का वितरण किया ।
इस कार्य मे एस्किमों एडवेंचर कपंनी के निदेशक दिनेश उनियाल व उनकी बेटियों गार्गी उनियाल व मैत्री उनियाल ने भी सहयोग किया।
गौरतलब है कि जोशीमठ के युवा दिनेश उनियाल ने एस्किमों एडवेंचर कपंनी का गठन कर न केवल स्वरोजगार के दिशा मे कदम बढाए ब्लकि पर्यटन व ट्रैकिंग के क्षेत्र को रोजगार के लिए चुनने के लिए क्षेत्र के अन्य युवावों को भी प्रेरित किया। श्री उनियाल स्वय के साथ ही क्षेत्र के दर्जनों युवावों को भी पर्यटन व ट्रैकिंग के माध्यम से रोजगार सुलभ करा रहे है।