फोटो- जिलाधिकारी चमोली का आदेश ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। जोशीमठ क्षेत्र में बढते कोरोना मरीजों को देखते हुए प्रशासन हुआ सख्त। जिला प्रशासन ने नगर के रविग्राम वार्ड में सीमित एरिया को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया। नगर के ही सिंहधार वार्ड में भी कोरोना मरीजों की संख्या मंे बृद्धि हो रही है।
सीमांन्त विकास खंण्ड जोशीमठ के नगर क्षेत्र के साथ ही गाॅवों तक भी कोरोना महामारी का प्रकोप बढता जा रहा है। जैसे-जैसे टेस्टिंग बढ रही है वैसी ही कोरोना मरीजों की ंसंख्या मे भी बृद्धि देखी जा रही है। प्रशासन की लाख सतर्कता के वावजूद लोग भी लापरवाह बने हुए है। जोशीमठ नगर क्षेत्र के रविग्राम वार्ड मे बढते केारोना वायरस संक्रमित ब्यक्तियों बढती सख्या को देखते हुए एसडीएम की अनुशंसा पर जिलाधिकारी चमोली द्वारा रविग्राम वार्ड मे स्थित चंण्डिका देवी मंन्दिर के पचास मीटर परिधि को कनटेमेन्ट जोन घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि चंण्डिका मंदिर की पचास मीटर परिधि मे संपूर्ण लोकडाउन रहेगा, इस दौरान स्थानीय लोग अपने घरो मे ही रहेगे,तथा लाकडाउन अवधि मे उक्त क्षेत्र के समस्त मार्गो पर बैरेकेटिंग करते हुए पुलिस विभाग आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करेगे। साथ ही लाकडाउन की अवधि मे दैनिक आवश्यकताओं की कोई कमी ना हो इसके लिए जिला पूर्ति अधिकारी व सहायक निदेशक दुग्ध विकास ब्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगे। इसके साथ ही कनटेनमेंन्ट जोन मे निवासरत परिवार के एक ब्यक्ति को आवश्यकता की सामग्री क्रय करने हेतु समीप के सरकारी दुकान तक आने-जाने की अनुमति होगी। सभी निर्देशो का कडाई से पालने सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन को भी संख्त हिदायत दी गई हैं।
गौरतलब है कि विगत 6मई को जोशीमठ मे सर्वाधिक 92कोरोना संक्रमित ब्यक्ति चिन्हित हुए थे, इसके बाद से ही नगर व ग्रामीण क्षेत्रों मे सैपंलिंग बढाने के साथ ही कोविड गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए मुहिम तेज की गई। स्वयं एसडीएम कुमकुम जोशी पुलिस दल के साथ लगातार गश्त करते हुए लोगो को अनाावश्यक घरो से बाहर ना निकलने की हिदायत दे रही है। वावजूद इसके लोग बाजारो मे पंहुच रहे हैं। दरसअल राशन, सब्जी आदि की दुकाने ही ऐसी दुकाने है जहाॅ सबसे ज्यादा ग्राहको की मौजूदगी रहती है, लेकिन वे दुकाने खुली हैं। और लोग राशन, सब्जी , दूध व दवाई के बहाने बाजारो मे उमड रहे है। पूरे देश व प्रदेश मे प्रतिदिन विगडती हालातो के देखकर भी लोग सब्र नही कर रहे है। अभी तो टेस्टिंग बडे पैमाने पर शुरू नही हुई यदि टेस्टिंग बढेगी तो फिर उसी अनुमात मे संक्रमितो की सख्या मे भी बृद्धि का अनुमान है। ऐसे मे लेागो को भी स्वय सतर्कता बरतते हुए स्वय व समाज को इस महामारी से बचाने के लिए कोविड नियमो का पालन करना चाहिए।
इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र जोशीमठ की चिकित्साधीक्षक डा0ज्योत्सना नैथवाल के अनुसार रविग्राम के बाद सिंहधार वार्ड मे भी कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ रही है, और वहाॅ कोविड टेस्ट के लिए शिविर लगाया गया है।