ज्योतिर्मठ, 28अक्टूबर।
सांस्कृतिक परिषद रविग्राम के तत्वाधान मे आयोजित श्री रामलीला महायज्ञ के चौथे दिवस मंगलवार को भगवान श्री राम के वन गमन के दृष्यों का शानदार मंचन किया जाएगा, जिसमें श्री राम -कैकई संवाद, राम -दशरथ व राम -कौशल्या संवाद व श्री राम, सीता व लक्ष्मण का वन को प्रस्थान का मंचन होगा, दशरथ -कैकई संवाद भी चौथे दिवस का मुख्य आकर्षण रहेगा।
इससे पूर्व तीसरे दिवस की लीला मे सोमवार को धनुष यज्ञ, सीता स्वयंबर एवं परुशराम -लक्ष्मण संवाद का शानदार मंचन हुआ, जिसे देखने के लिए दर्शक देर रात्रि तक पांडाल मे जमे रहे।
सांस्कृतिक परिषद रविग्राम द्वारा आयोजित यह रामलीला इस वर्ष 56वें वर्ष मे प्रवेश हुई, इस बार राम, लक्ष्मण, सीता सहित अनेक पात्रों का अभिनय बालिकाओं द्वारा किया जा रहा है जो एक नई पहल भी है।
श्री रामलीला मंचन को देखने के लिए दूर दराज के क्षेत्रों से भी रामभक्त दर्शक प्रतिदिन पहुँच रहे हैं, सांस्कृतिक परिषद रविग्राम के अध्यक्ष महेन्द्र नम्बूरी ने पात्रों के उत्साह बर्धन के लिए पहुँच रहे दर्शकों व आमंत्रित अथितियों का आभार ब्यक्त किया है।











