प्रकाश कपरुवांण।
जोशीमठ। बीते कुछ दिनों से मौसम में गर्मी की आहट के बाद बुधवार को अचानक मौसम ने करवट बदलीए और सुबह से ही निचलेइलाकों में बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई।
श्री बद्रीनाथ, औली व गौरसों बुग्याल, हेमकुण्ड साहिब. लोकपाल, फूलों की घाटी तथा नीती.माणा घाटियां एक बार फिर बर्फ से ढक गई है।
सबसे बड़ी चुनौती हिमाच्छादित पोलिंग बूथों में मतदान कराने व पोलिंग पार्टियों को वहाँ तक पहुंचाने की है। बद्रीनाथ विधानसभा में 41 पोलिंग बूथ हिमाच्छादित चिन्हित किये गए हैं।
बद्रीनाथ विधानसभा के जोशीमठ विकास खंड में सुराइथोटा, भलगांव, रैणी, लाता, सुभाई, करछो, मेरग, परसारी, पगनो, गणाई, मोलटा, जखोला, किमाणा, डुमक, कलगोठ, भरकी, थेंग आदि अनेक पोलिंग बूथ हैं, जहाँ पोलिंग पार्टियों को पहुंचाना व मतदान कराना किसी चुनौती से कम नहीं है ।












