फोटो– एम0जी0इण्टरमीडिएट कालेज के प्रंबधक श्री राणा विद्यालय के एक कार्यक्रम मे।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। कठिन परिश्रम एवं शिक्षा का उजियारा समाज मंे फैलाने के उदेश्य से 25 वर्षों की तपस्या के बाद एम0जी0 विद्यालय को इण्टरमीडिएट की मान्यता मिली है। इण्टरमीडिएट विज्ञान वर्ग की मान्यता मिलने पर एम0जी0विद्यालय प्रबंन्ध समिति ने क्षेत्र के सभी नागरिकों व जनप्रतिनिधियों तथा राज्य सरकार का आभार जताया है।
जोशीमठ नगर पालिका के रविग्राम वार्ड मे वर्ष 1994 मे एम0जी0प्राथमिक विद्यालय की स्थापना के बाद विद्यालय के प्रबंन्धक मुरली सिंह राणा ने पीछे मुड के नही देखा,। शिक्षा के प्रति सच्ची लगन व कडी मेहनत के बाद वर्ष 1999 मे जूनियर हाईस्कूल तथा वर्ष 2013मे हाईस्कूल की मान्यता प्राप्त की। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाओ मे निंरतर उत्कृष्ठ प्रदर्शन के बाद विद्यालय मे ने केवल छात्र संख्या मे इजाफा होता गया ब्लाकि अभिभावकों व स्थानीय समाज ने होईस्कूल के उच्चीकरण के लिए विद्यालय प्रबंध समिति पर दबाव डालना शुरू किया।
आम जनमानस व जागरूक अभिभावकों के आग्रह पर विद्यालय के प्रबंधक एम0एस0राणा ने इण्टरमीडिएट की मान्यता के लिए प्रयास शुरू किया, वर्ष 2018मे इण्टरमीडिएट विज्ञान वर्ग की मान्यता के लिए आवेदन करने के बाद सभी प्रक्रिया यथासमय पूरी करनेके बाद इस वर्ष उत्तराख्ंाड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा एम0जी0विद्यालय को इण्टरमीडिएट विज्ञान वर्ग की मान्यता प्रदान कर दी गई है।
एम0जी0 इण्टरमीडिएट कालेज के पबंधक एम0एस0राणा के अनुसार वर्ष 1994 से अब तक एम0जी0विद्यालय मे अध्ययन कर चुके कई होनहार छात्र-छात्राएं चिकित्सक, इंजीनियर, सेना अधिकारी , शिक्षक व अन्य क्षेत्र मे अपनी सेवाएं दे रहे है। कहा कि उनका प्रयास होगा कि एम0जी0 विद्यालय अध्ययनरत छात्रों को तरास कर उन्है योग्य नागरिक बना सके, ताकि वे देश की सेवा मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके।
प्रबंधक श्री राणा ने एम0जी0 हाईस्कूल को इण्टरमीडिएट स्तर पर उच्चीकरण कराने मे विशेष सहयोग दिए जाने के लिए बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट, पूर्व राज्य मंत्री/पूर्व प्रमुख ठाकुर सिंह राणा , पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, एम0जी0 शिक्षा समिति के अध्यक्ष कलम सिंह राणा के अलावा मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली, ख्ंाड शिक्षा अधिकारी जोशीमठ ,सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमसिंह राणा, रमेश रावत, के साथ स्थानीय जनप्रतिनधि, अभिभावकों का विद्यालय परिवार की ओर से आभार प्रदर्शित किया है।
पूर्व प्रमुख ठाकुर सिंह राणा, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती व विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष कलम सिंह राणा ने कहा कि नगर मे एक ओर इण्टरमीडिएट कालेज खुलने से निश्चित ही नौनिहालों को बेहतर शिक्षा मिलेगी और पलायन भी रूकेगा।