रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योत्रिलिंग भगवान केदारनाथ धाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट मे शामिल हैँ,केदारनाथ पुननिर्माण एवं नवनिर्माण कार्य को समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। केदारपुरी में पुनर्निर्माण कार्यों को तेजी देने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने वायु सेना की मदद ली है।वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर के माध्यम से विभिन्न निर्माण सामग्री का परिवहन का कार्य गौचर हेलीपैड से प्रारंभ कर दिया गया है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारपुरी में चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्वक समय पर पूर्ण करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद केदारनाथ में कई निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं एवं कई कार्य पूर्ण होने जा रहे हैं। करीब 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित श्री केदारनाथ धाम में 20 किलोमीटर से अधिक का कठिन ट्रैक कर पहुंचा जाता है। ऐसे में गतिमान निर्माण कार्यों में तेजी से पूर्ण करने के लिए वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर के माध्यम से निर्माण सामग्री पहुंचाई जा रही है।
ReplyForward
|