Redmi 7A स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 4 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इस बात की पुष्टि Xiaomi इंडिया और Flipkart ने दी है। यहां पर इसके लिए एक माइक्रोसाइट बनाई गई है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि Redmi 7A को एक्सक्लूसिवली Flipkart पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। Xiaomi India के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने कुछ दिन पहले ही Redmi 7A को भारत में लॉन्च किए जाने का टीज़र जारी किया था। यह एक सस्ता स्मार्ट फ़ोन होगा। जिसे शुरुआत में ऑनलाइन बुकिंग करके ही खरीदा जा सकेगा।
Xiaomi रेडमी 7A मूल्य सूची-
- 2जीबी + 16GB: 549 Yuan (INR 5500)
- 2जीबी + 32GB: 599 Yuan (INR 6000)
इस फोन को कंपनी ने स्मार्ट देश का स्मार्टफोन बताया है। इस फोन की कीमत हमने आपको ऊपर बताई है लेकिन आधाकारिक तौर पर भारत में इसकी कितनी कीमत होगी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई है। मनु कुमार जैन ने भी अपने ट्वीट में 4 जुलाई का ही जिक्र किया है। वहीं, माइक्रोसाइट पर लिखा है कि यह फोन तेज प्रोसेसर, फेसबुक रेडी कैमरा और भरोसेमंद बैटरी के साथ आएगा। कुछ समय पहले यह जानकारी दी गई थी कि भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाला Redmi 7A चीनी वेरिएंट से अलग होगा। लेकिन इस वेरिएंट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Redmi 7A के फीचर्स:
इसमें 5.45 इंच का IPS LCD HD डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसके बेजल्स मोटे हैं। फोन में नॉच भी नहीं दी गई है। फोन को P2i नैनो-कोटिंग के साथ पेश किया गया है जो फोन को वॉटर स्पलैश प्रूफ बनाता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें टाइप-सी सपोर्ट मौजूद नहीं है। यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन है और एक माइक्रोएसडी स्लॉट भी मौजूद है। इसकी स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन मोर्चे पर एलईडी फ्लैश और एक 5MP स्वफ़ोटो कैमरे के साथ एक 13MP रियर कैमरा हो जाता है, यह फोन AI ब्यूटिफिकेशन मोड से लैस है। वहीं, इसका फ्रंट कैमरा AI ब्यूटी कैमरा, AI बैकग्राउंड ब्लर समेत AI फेस अनलॉक के साथ आता है। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं है। यह फोन MIUI 10 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पर काम करता है।