हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
देवाल क्षेत्र के युवाओं ने आपदाग्रस्त मोपाटा गांव के आपदा पीड़ित ग्रामीणों को राहत सामग्री का वितरण किया।
गुरुवार एवं शुक्रवार की देर रात विकास खंड देवाल के अंतर्गत मोपाटा गांव में बादल फटने के कारण दो घरों के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने एवं घरों में रखें जीवनयापन की सभी सामग्री के नष्ट हो गई थी।इस आपदा में जहां पती, पत्नी की मौत हो गई थी।वही एक दाम्पत्य घायल हो गए थे। इसके अलावा 1 भैंस,2गाय,2 बैल,2 कुत्तों सहित 60 बकरियों की अकाल मौत हो गई हैं। जबकि इस आपदा में तारा सिंह खाती एवं विक्रम सिंह खाती की मकानें ध्वस्त हो गई थी। जिस कारण मकानों में रखा जीवन यापन की सब सामग्रियां नष्ट हो गई थी। शनिवार को देवाल के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत के नेतृत्व में देहरादून के युवा व्यवसाई नरेंद्र बिष्ट, माइकल मेहरा,देवाल व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र रावत,विशाल परिहार,सोनू,शंकर सिंह, पुष्कर सिंह मोहित नीरज आदि युवाओं ने रविवार को मोपाटा जा कर पीड़ित परिवारों को कपड़े, बर्तन,राशन, बिस्तर आदि जीवन यापन की जरूरी वस्तुओं को राहत के रूप में वितरित किया।
——–
मोपाटा आपदा के मृतक तारा सिंह खाती एवं उनकी पत्नी कमला देवी का गमगीन माहौल के बीच पिंडर नदी स्थित पैतृक घाट पर शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया हैं। मृतको के जेष्ठ पुत्र नंदन सिंह खाती एवं कनिष्ठ पुत्र प्रदीप खाती ने मुखाग्नि दी।
——-
मोपाटा की आपदा में घायल हुए विक्रम सिंह खाती एवं उनकी पत्नी दुर्गा देवी को बागेश्वर जिले के गरूड़ हेलीपैड से इयर लिफ्ट कर जौलीग्रांट अस्पताल देहरादून लेजाया गया,देवाल के ब्लाक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत ने बताया कि शुक्रवार को देहरादून में तेज बारिश के चलते देहरादून से हैलीकॉप्टर टेकओवर नही कर पाया जिस कारण दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय बागेश्वर भेजा गया। शनिवार को दोनो को बागेश्वर जिले के गरूड़ हेलीपेड से इयर लिफ्ट कर जौलीग्रांट देहरादून भेजा गया।