थराली से हरेंद्र बिष्ट।
इस विकासखंड के अंतर्गत चेपड़ो निवासी एवं शांति कालीन अशोक चक्र विजेता शहीद नायक भवानी दत्त जोशी की स्मृति में चेपड़ों में स्थापित स्मारक का जीर्णोधार पूरा होने के बाद आज एक सादे समारोह में शहीद की विधवा, उनके पुत्रबधु के साथ ही अन्य परिजनों ने पूजा.अर्चना कर लोकार्पण किया। इस मौके ग्रामीणों के अलावा नवीं गढ़वाल राइफल के अधिकारी मौजूद थे।
पंजाब प्रांत स्थित स्वर्ण मंदिर में आतंकवादियों के खिलाफ चलाएं गए ब्लू स्टार के नायक मानें जाने वाले एवं शांति काली के दौरान दिए जाने वाले सर्वोच्च पुरस्कार अशोक चक्र मरणोपरांत से सम्मानित शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में चेपड़ो गांव में स्थापित स्मृति स्मारक का नवीं गढ़वाल राइफल के द्वारा जीर्णोधार किया गया है। जीर्णोधार का कार्य पूरा होने के बाद बुधवार को एक सादे समारोह में शहीद की विधवा बिमला देवी, उनके पुत्र दिनेश जोशी उनकी पुत्रबधू रोशनी देवी ने स्मारक की पूजा.अर्चना कर स्मारक को आम जनता के लिए समर्पित किया।
इस अवसर पर नवी गढ़वाल राइफल सेंटर से पहुंचे हावलदार प्रबल सिंह, दर्शन सिंह, पूर्व हावलदार भुपाल सिंह बड़ियारी ने सेना की ओर से शहीद को सलामी देते हुए पुष्प चक्र अर्पित किया। इस अवसर पर शहीद भवानी दत्त जोशी स्मृति जनता इंटर कालेज चेपड़ो के प्रबंधक देवी जोशी, शहीद के छोटे भाई दामोदर जोशी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गंगा दत्त जोशी, पूर्व सैनिक प्रकाश जोशी, मुन्नी देवी सहित दर्जनों महिलाओं एवं पुरुषों ने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर आयोजित पूजा.अर्चना का सम्पादन पंडित सुरेश चंद्र पुरोहित ने किया।