प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। विश्व विख्यात हिम क्रीड़ा केंद्र औली को जोड़ने वाली सड़क “14 किमी” बीआरओ को हस्तांतरित किए जाने के बाद बीआरओ ने सड़क की दशा सुधारने के लिए शुरुवाती मरम्मत कर अब डामरीकरण का कार्य भी शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि औली को सड़क संपर्क से जोड़ने वाली इस एक मात्र सड़क का 12किमी हिस्सा लोनिवि के अधीन था व 2 किमी का हिस्सा सेना के अधीन, सेना व लोनिवि से बीआरओ को हस्तान्तरित होने के बाद पहले मरम्मत का कार्य किया गया और अब औली से जोशीमठ की ओर को डामरीकरण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
बीआरओ की 21 टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल मनीष कपिल के अनुसार जोशीमठ-औली सड़क बीआरओ को हस्तांतरित होने के बाद मरम्मत का1 कार्य किया गया और अब डामरीकरण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है,उन्होंने बताया कि बीआरओ का प्रयास है कि बर्फबारी शुरू होने से पूर्व औली व उसके निचले इलाकों तक डामरीकरण हो जाय। अब शीघ्र ही जीरो प्वाइंट सेना टीसीपी से वाटर प्वाइंट तक की 2 किमी सड़क की मरम्मत व नाली निर्माण का कार्य भी शुरू किया जाएगा।
ReplyForward
|