रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला विधानसभा के अन्तर्गत कालूवाला गाँव में सेवानिवृत शिक्षक कर्मचारी संघ की बैठक में पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना।
इस अवसर पर सेवानिवृत कर्मचारियों ने कहा कि डोईवाला मे उप कोषागार खोलने की मांग की साथ ही गोल्डन कार्ड धारको को निशुल्क ओ पी डी एवम् ईलाज की सुविधा मिलनी चाहिए तथा गोल्डन कार्ड धारियों के बिलो का शीघ्र भुगतान किया जाए।
साथ ही जो पेंसनर्स कटोती नही कराना चाहते उनको अटल आयुष्मांन कार्ड की सुविधा मिलनी चाहिए, इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शीघ्र ही समस्याओं के समाधान की बात कही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा कर्मचारियों के हितों की बात करती है।
इस अवसर पर शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर पुंडीर, सेवानिवृत कर्मचारियों के प्रदेश उपाध्य्क्ष बीरेंद्र सिंह कृशाली, पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी, धर्मसिंह कृशाली, बीरेंद्र रौथान, नरेन्द्र सिंह चौहान, डबल सिंह भंडारी, चन्द्रप्रकाश पाल, सन्दीप सोलंकी, प्रवीन पाल, मोहन सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह, पूर्व प्रधान नीलम नेगी, रीता नेगी, कोमल देवी, देवेश्वरी देवी, फरीदा, शमशाद अंसारी, मदन मोहन, धीरेंद्र सिंह कृशाली, तारा देवी, शिव सिंह, मयंक पुनेठा, नरेन्द्र शर्मा, मंजीत सिंह आदि अनेक सेवानिवृत शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।











