विकासनगर/सेलाकुई । शुक्रवार को आम इंसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकील अहमद ने जमनपुर स्थित कार्यालय में प्रेस पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि लंबे समय से राजस्व विभाग सेंट्रल अपटाउन के रिकॉर्ड को दुरुस्त नहीं कर पा रहा है, जिससे आमजन व किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,सेंट्रलहोपटाउन सेलाकुई, अटक फार्म स्टंपटाउन ऐसे क्षेत्र हैं जिनका रिकॉर्ड सेलाकुई बंदोबस्त में मिलता था। यहीं से किसानों को फर्द उपलब्ध कराई जाती थी दाखिल खारिज भी होता था परंतु अब इन तीनों क्षेत्रों का रिकॉर्ड तहसील विकासनगर में चला गया है, प्रशासन इन तीनों क्षेत्रों का बंदोबस्त करने के लिए करने के लिए बोल रहा है । अभी तक 2 साल बीत जाने पर भी यहां का रिकॉर्ड कंप्यूटराइज नहीं हुआ है, जिससे लोगों में काफी रोष है दाखिल खारिज ना होने के कारण लोगों की जमीने डबल बिक रही हैं । दाखिल खारिज फर्द में नहीं चढ़ा रहा है, भू माफियाओं द्वारा धांधली बाजी की जा रही है, किसान फर्द ना मिलने से परेशान हैं जमीन की फर्द के आधार पर सोसाइटी से कर्ज लेकर बीज खाद लेकर अपने खेतों में फसल पैदा करता है, 2 साल का लंबा समय बीत जाने पर भी तहसील प्रशासन इन क्षेत्रों के रिकॉर्ड को कंप्यूटराइज नहीं कर पारहा है, किसान मकान बनाने वाले की दाखिल खारिज नहीं हो पा रही, वजह से लोन भी नहीं करा पा रहे मकान बनाने में असमर्थ है । आकील अहमद ने कहा कि ADM विकास नगर तत्काल इस ओर धियान दे तहसील प्रशासन को आदेश करें कि जल्द से जल्द रिकॉर्ड कम प्राइस कर दिया जाए ताकि लोगों की समस्या खत्म हो जाए यदि ऐसा नहीं होता तो हम आम इंसान विकास पार्टी के बैनर तले डीएम देहरादून का घेराव करेंगे और मुख्यमंत्री राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगाा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाफिज मोहम्मद अली, जगदीश शर्मा, आरती, मासूम,हाफिज महफूज, नाजिम मोहम्मद,इकबाल अफजल आदि मौजूद रहे ।












