डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। शुगर मिल द्वारा गन्ने की सप्लाई ठीक से न करने को लेकर किसानों ने बैठक कर मिल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।शुक्रवार सुबह 10 बजे डोईवाला क्षेत्र के सैकड़ों किसान गन्ना सोसायटी में एकत्र हुए और डोईवाला शुगर मिल द्वारा किसानों को जरूरत के अनुसार खरीद न देने से नाराज किसानों ने किसान सभागार में बैठक की।
तत्पश्चात संयुक्त किसान मोर्चे की अगुवाई में गन्ना सप्लाई की मांग को लेकर मिल प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अधिशासी निदेशक के कार्यालय के समकक्ष प्रदर्शन किया।
किसानों का कहना है की मिल प्रशासन ने किसानों के साथ हिटलर शाही रवय्या अपना रखा हैं जिसकी संयुक्त किसान मोर्चा घोर निंदा करता है। अधिशासी निदेशक की किसानों के प्रति गलत कार्यशैली से क्षेत्र का किसान बहुत नाराज है।
किसानों को संयुक्त किसान मोर्चे के अध्यक्ष ताजेन्द्र सिंह, गन्ना सोसायटी के अध्यक्ष मनोज नौटियाल, हरेंद्र बालियान, किसान सभा मण्डल सचिव याक़ूब अली, बलबीर सिंह, गुरदीप सिंह, कमल अरोड़ा आदि ने सम्बोधित किया।प्रदर्शन में जगजीत सिंह, हरबंश सिंह, गुरमेल सिंह, प्रताप सिंह, जरनैल सिंह, नरेश चौधरी, सुरेश बालियान,बीरेंद्र, भगवान सिंह, नीरज कुमार, नीतीश कुमार, बिंदा, गुरचरण सिंह, मांगेराम आदि मौजूद थे।