फोटो- क्षेत्र प्रमुख का स्वागत करती प्रधान विमला भंण्डारी।
——————प्रकाश कपरूवाण —————–
जोशीमठ।
सासंद आदर्श गाॅव बडागाॅव मे विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन व कार्यो की समीक्षा को लेकर गोष्ठी का आयेाजन किया गया। जिसमे जनपद के 14 विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।
सांसद आदर्श ग्राम बडागाॅव की प्रधान विमला भंण्डारी की अध्यक्षता एंव जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक प्रकाश रावत की मौजूदगी मे हई इस गोष्ठी मे विभागवार विकास कार्याे की समीक्षा के साथ ही प्रस्तावित कार्यो को चरणबद्ध ढंग से किए जाने पर भी चर्चाए हुई,तथा ग्राम प्रधान की ओर से विभिन्न विकास योजनाओं के प्रस्ताव रखे। इस गोष्ठी मे कृषि, लोनिवि, उद्यान,शिक्षा, स्वास्थ्य,सिचाॅई,लधु सिचाॅई, वन विभाग,ग्राम्य विकास,समाज कल्याण, पशु पालन, पंचायती राज आदि विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।
परियोजना निदेशक श्री रावत द्वारा इस मौके पर विभाग वार विकास योजनाओ की जानकारी लेते हुए प्रस्ताविव योजनाओ के प्र्रस्ताव भी भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख हरीश परमार,खण्ड विकास अधिकारी विक्रम साह,क्षेपं सदस्या लक्ष्मी रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष हेमन्ती भंण्डारी, गोपाल थपलियाल, पूर्व प्रधान हरीश भंण्डारी, राकेश भण्डारी, मोहन कमदी, गोविन्द सगोई, अजीत पाल रावत, भूपाल सिंह रावत, विरेन्द्र रावत सहित अनेक लोग मौजूद रहे। इससे पूर्व ग्राम प्रधान विमला भंण्डारी ने परियोजना निदेशक प्रकाश रावत, व क्षेत्र प्रमुख हरीश परमार का मंच पर स्वागत किया।