थराली से हरेंद्र बिष्ट।
इस कोरोना काल में जब चाहूं ओर से प्रत्येक दिन अशुभ समाचारोने आम लोगों को अंदर तक झकझोर कर रख दिया हैं। ऐसे दौर में पिंडर घाटी के एक गांव के होनहार युवा के सेना में अधिकारी बनने का समाचार मिलने से क्षेत्रीय लोगों में खुशी का एक संचार हुआ है।
दरअसल मार्च के बाद से कोरोना की दूसरी एवं खतरनाक लहर के बीच आए दिन कुछ ना कुछ लोगों को अशुभ समाचार ही मिलते आ रहे हैं। अखबारों से लेकर मीडिया के सभी तबकों में कोरोना ही एक मुख्य समाचार बना हुआ है। ऐसे समाचारों से जहां आम जनता में दहशियत एवं बेचेनी ग्रहण कर गई है। वही शुभ समाचार को सुनने के लिए आम जनता एक तरह से तरस सी गई हैं।इसी दौर में मंगलवार की सुबह थराली विकासखंड के सुनाऊं कुलसारी गांव से एक शुभ समाचार मिला है कि यहां का एक युवा कड़ी मेहनत, लग्न एवं जुझारूपन के बलबूते भारतीय सेना में आफिसर के तौर पर साम्मलित होने में सफल हो गया है। सुनाऊं गांव निवासी एवं दिल्ली में सरकारी पद पर कार्यरत एनडी पुरोहित के पुत्र ऋषभ पुरोहित का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन हो गया है।
दिल्ली से मोबाइल फोन पर लेफ्टिनेंट के पद से पासआउट हो चुके ऋषभ पुरोहित की बड़ी बहिन मनीषा ने बताया की ऋषभ ने 12वीं तक केंद्रीय विद्यालय दिल्ली से ही पढ़ाई की थी, उसके बाद उसने एआरएचडी कालेज दिल्ली से ही बीएससी की पढ़ाई पूरी की। बताया कि बचपन से ही वह सेना में सम्मिलित होने की तमन्ना कायम किए हुए ऋषभ ने पांचवीं बार में अपने लक्ष्य को पा ही लिया। बताया कि पिछले महीने 29 मई को ऋषभ पुरोहित ने सेना प्रशिक्षण सेवा केन्द्र चन्नेई से पास आउट परेड में शामिल हों कर लेफ्टिनेंट के पद को हासिल कर लिया है। बताया कि उनकी माता गुड्डी पुरोहित गृहणी हैं। जबकि वें दोनों ही इस परिवार के भाई बहिन ही हैं।ऋषभ के सेना में आफिसर बनने पर सुनाऊं सहित पूरे पिंडर घाटी क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी हैं। तमाम लोगों ने ऋषभ की इस कामयाबी के लिए पुरोहित दाम्पत्य को बधाई दी।












