रिपोर्ट नदीम परवेज।
धारचूला – धारचूला के लिपूलेख सड़क मार्ग के तपोवन में भारी स्लाइड सड़क निर्माण कर रही कम्पनी की पोकलेडं मशीन चपेट में आयी। बता देें की धारचूला क्षेत्र मेें हिलवेज कम्पनी द्वारा सडक का काम किया जा रहा है। जिसमें ब्लास्टीगं का लगातार प्रयोग हो रहा है जहां धारचूला आपदाओं का दशं लगातार झेलता रहता है।
वहीं कन्ट्रोल ब्लास्टीगं के नाम पर हैवी ब्लास्टिंग हो रही है। आज पहाड में मशीन कार्य कर रही थी तो अचानक पहाड़ी भरभरा के गिर गयी भारी बोलडरो की चपेट में आपरेटर आने से बच गया परन्तु मसीन चपेट में आ गयी। सीमांत का अहम मार्ग बन्द हो गया। आईटीबीपी ओर स्थानीय लोग फसं गये पुलिस के कोतवाल के मुताबिक सड़क कल तक खुलेगी।