रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 29 मार्च को जिलाधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में आयोजित होगी।
वही सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेन्द्र विराटिया ने आयोजित होने वाली बैठक के बारे में जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जिला कार्यालय के सभागार में 29 मार्च को अपराह्न 3 बजे से जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा की बैठक का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से विभागों से संबंधित अनुपालन आख्या उपलब्ध कराने को कहा गया है। बताया कि बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारियों सहित जनपद स्तरीय अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।उन्होंने सभी अधिकारियों से नियत तिथि व समय से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।












