फ़ोटो.पर्यटकों को गंतव्य तक पहुंचाने की मशक्कत करते निगम कर्मी।
प्रकाश कपरुवाण
जोशीमठ। बीते दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी के बाद जोशीमठ.औली सड़क भी बर्फ से पट गई है। बर्फबारी के बाद शीतकाल के ठीक पीक सीजन में रोप वे कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जोशीमठ.औली रोप वे व तथा औली में स्थापित चियर लिफ्ट को बन्द कर दिया गया है।
औली में दस नंबर एवं आठ नंबर टावर के समीप जीएमवीएन के नंदा देवी ईको हट्स व क्लाउड एन्ड रिसोर्ट में रूके पर्यटक जिन्होंने चियर लिफ्ट व रोप वे से जोशीमठ व जीएमवीएन पार्किंग तक पहुंचना था, दोनों बंद होने से पर्यटकों को रिसोर्ट से गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने में निगम कर्मियों के पसीने छूट गए।
निगम के स्कीइंग प्रशिक्षक कमल किशोर डिमरी व विजय रतूड़ी ने अपनी टीम के साथ दो से ढाई फीट बर्फ काटकर पर्यटकों को किसी तरह सुरक्षित पहुंचाया।
गढ़वाल मंडल विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पी एस बिष्ट के अनुसार एन पीक सीजन में रोप वे व चियर लिफ्ट बन्द किये जाने से पर्यटक बेहद परेशान हो रहे हैंए निगम कर्मी किसी तरह पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा रहे हैं।
संपर्क करने पर सीएचसी जोशीमठ की प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ ज्योत्सना नैथवाल ने बताया कि रोप वे के दो कार्मिकों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद ऐतिहातन सभी कार्मिकों को दस दिनों के होम आइसोलेशन में रखा गया है।












