कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार की एक बैठक में आगामी 26, 27 व 28 दिसम्बर 2025 को तीन दिवसीय रोटरी स्वर्ण जयन्ती नव वर्ष मेला विजय गार्डन, सर्कस ग्राउण्ड निकट देवी मंदिर कोटद्वार में आयोजित करने का निर्णय लिया गया तथा मेले सम्बन्धित तैयारियों की चर्चा की गयी।
रोटरी भवन नजीबाबाद रोड में आयोजित बैठक की जानकारी देते हुए रोटरी क्लब अध्यक्ष ऋषि ऐरन ने बताया कि तीन दिवसीय रोटरी स्वर्ण जयन्ती नव वर्ष मेला सर्कस ग्राउण्ड निकट देवी मंदिर में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ एवं सुसंस्कृत समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए विगत 50 वर्षों से लगातार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 26 दिसम्बर को
शतरंज (प्राथमिक चरण), संयोजक सचिन गोयल, रंगोली प्रतियोगिता संयोजक प्रतिभा गुप्ता,
फैन्सी ड्रेस शो संयोजक कमल गुप्ता होंगे।
27 दिसम्बर को मेहन्दी प्रतियोगिता संयोजक अनिल भोला होंगे तथा
शतरंज द्वितीय चरण संयोजक सचिन गोयल,
स्केच आर्ट पेन्सिल, संयोजक मनीष अग्रवाल, सामूहिक लोकनृत्य प्रतियोगिता संयोजक डाॅ० बीना रावत, मिस कोटद्वार प्रथम चरण संयोजक अनीत चावला तथा 28 दिसम्बर 2025 को स्लो साईकिल रेस के संयोजक भुवनेश कुंज, शतरंज फाइनल चरण संयोजक सचिन गोयल, पेन्टिंग प्रतियोगिता संयोजक मनीष अग्रवाल,
एकल लोकनृत्य प्रतियोगिता संयोजक शरतचन्द गुप्ता व डाॅ० विजय मैठानी, मिस कोटद्वार फाइनल चरण संयोजक अनीत चावला
आयोजित सभी प्रतियोगिताएं विजय गार्डन, सर्कस ग्राउण्ड देवी रोड कोटद्वार में आयोजित होगी। मेला संयोजक अभय रावत को बनाया गया, मेला सलाहकार अनीत चावला, मेला कोषाध्यक्ष धनेश अग्रवाल को बनाया गया। मेले में खान-पान, मनोरंजन स्टाल, विभिन्न कम्पनियों के स्टाल, हैण्डी क्राफ्ट के स्टाल लगाये जायेंगे। स्टालों की जिम्मेदारी अनीत चावला को दी गयी। मेला समापन पर लक्की ड्रा निकाला जायेगा। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता ऋषि ऐरन व संचालन सचिव विजय कुमार ने किया।











